भारतीय क्रिकेट टीम नूजीलैंड दौरे पर हैं और इन दोनों टीम के बीच 5 एक दिवसीय मैच और 3 टी 20 मुकाबले होने वाले हैं, भारत ने एक दिवसीय मैच 4-1 से अपने नाम कर ली लेकिन आखिरी 2 मैचों में भारत ने विकेट बहुत तेज़्ज़ी से खोया जहा पहले 3 मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बहुत अच्छी नज़र आरही थी, वही आखिरी के 2 मैच में भारत आल आउट हो गया | इसपर रोहित शर्मा ने कहा यह हमारे लिए एक सीख हैं वर्ल्ड कप के पहले हम इस्पे जरूर मेहनत करेंगे आज भारत खेलेगा अपना पहले टी-20 मैच न्यूज़ीलैण्ड में जहा दोनों टीम के खिलाडी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, कप्तान विलियम्सन शानदार फॉर्म में हैं वही भारतीय कप्तान विराट कोहली यह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन रोहित शर्मा टी-20 की कप्तानी संभालेंगे |
इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को नूज़ीलैण्ड बुला लिया गया हैं, यह सीरीज भारत के लिए जितना जरुरी हैं और इसके लिए पूरी टीम कड़ी ट्रेनिंग भी कर रही हैं | आज के मैच में नूज़ीलैण्ड ओपनर मार्टिन गुप्टिल नहीं खेलेंगे वही देखना दिचस्प रहेगा क्या यह मैच में धोनी, पंत और दिनेश कार्तिक साथ खेलते हैं या नहीं क्यंकि यह तीनो विकेटकीपर हैं खबरे यह भी हैं की शुभम गिल भी नूज़ीलैण्ड में पहले टी-20 खेल सकते हैं | क्यूंकि शुभम ने अंडर 19 के दौरान नूज़ीलैण्ड में बहुत सारे मैचेस खेले हैं