आज के धूल प्रदूषण के माहौल में त्वचा का संक्रमण होना आम बात है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा का खास ख्याल भी नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से त्वचा पर कील मुंहासे जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इसके साथ ही त्वचा संबंधी कई अन्य समस्याएं भी देखने को मिलती है। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में यह संभव नहीं है कि हमेशा किसी स्पेशलिस्ट से मिलकर इन समस्याओं से निजात पा सके।
ऐसे में हम कुछ ऐसे आसान से उपाय लेकर आपके सामने आए हैं जिनकी मदद से घर में मौजूद सामग्री की सहायता से आप अपनी त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर कर सकते हैं। जानते हैं कैसे इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को संक्रमण से बचा सकते हैं-
1. देशी घी-
रसोई में मौजूद देसी घी, शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर कहीं जल गए हो तो वहां पर देसी घी लगा लेने से ठंडक मिलती है। इसके साथ ही शरीर में हुई सूजन और त्वचा में हो रही जलन को कम करने के लिए देसी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। देसी घी का इस्तेमाल एग्जिमा के लिए भी किया जाता है, गुनगुने शुद्ध देशी घी को त्वचा में हो रही समस्या वाली जगह पर लगाने से बेहद आराम मिलता है।
2. मुल्तानी मिट्टी-
मुल्तानी मिट्टी में कई तरह के एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल दाद खुजली की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और तैयार पैक को दाद वाली जगह पर लगाने इससे काफी राहत मिलती है।
3. दही का फंगस-
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड का निर्माण करता है जो फंगल इंफेक्शन की रोकथाम में बहुत ही मददगार होता है। फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर दही लगाने के बाद इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराये।
4. लहसुन के चमत्कारिक उपाय-
लहसुन एक ऐसी चीज है जो हर रसोई में मौजूद होती है। लहसुन जहां खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करता है वही त्वचा के लिए भी बेहद लाभदायक होता है। यह फंगल तथा बैक्टीरियल दोनों तरह के इंफेक्शन को बचाने का काम करता है। लहसुन के पेस्ट को इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है।
5. हल्दी-
हल्दी चमत्कारी गुणों से भरपूर होती है। खास तौर से त्वचा के लिए यह बेहद लाभकारी होती है। एक चम्मच हल्दी में उतनी ही मात्रा शहद मिलाने के बाद इसका पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। सूखने के बाद इस से साफ और ठंडे पानी से धुल ले। इसके अलावा गुनगुने दूध में हल्दी मिलाकर इसे पीने से भी त्वचा संबंधी इंफेक्शन से निजात मिलती है।